अहमदाबाद की 100वीं वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स ने थाना प्रभारी के साथ पैदल मार्च किया

0

थांदला। 100वीं वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स अहमदाबाद-गुजरात की एक प्लाटून को रतुल दास, कमाण्डेंट-100वी याहिनी रैपिड एक्शन फोर्स क मार्गदर्शन में झाबुआ जिले में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भेजा गया है। फोर्स का नेतृत्व कृष्णा कुमारी (सहायक कमाण्डेंट) कर रही है। इसी कड़ी में 28 सितंबर को को पुलिस स्टेशन थांदला निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय  थाना प्रभारी के साथ मिलकर थाना थांदला क्षेत्र का परिचित अभ्यास किया गया। 

नामित प्लाटून का मुख्य उद्देश्य जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मेल-मिलाप कर जिले के संवेदनशील / अतिसंवेदनशील क्षेत्रो की जानकारी प्राप्त करना है। साथ ही इस ऐसे ईलाको के वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवियो व गणमान्य व्यक्तिओं से मेल-मिलाप किया जाएगा। पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गति विधियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।  परिचित अभ्यास करने से उस जिले के भौगोलिक स्थिति एवं पिछले कुछ एक वर्षों में कानून एवं व्यवस्था की महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करने हेतु क्षेत्रो में आपातकालीन की स्थिति के साम्प्रदायिक दंगो के दौरान परिस्थिति को नियंत्रण करने में सहायक मुख्य संशाधनो का पता लगाना एवं स्थानीय प्राधिकरण के साथ समन्वय बनाना है। परिचित अभ्यास करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर पुलिस फोर्स की छवि को अधिक मजबूत बनाना है, एवं असामाजिक तत्वो के लिए एक कड़ी चुनौती पेश करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस की सहायक बनना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.