नवरात्रि उत्सव में बेहतर शांति व्यवस्था को लेकर जोबट के तहसील कार्यालय सभा कक्ष परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट नगर में आगामी त्योहार और पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार दोपहर 1 बजे शांति समिति की बैठक तहसील कार्यालय के सभाकक्ष मे हुई 30 मिनट  तक चली बैठक में आगामी समय में शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व को लेकर शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार दिशा निर्देश दिए गए बैठक में मुख्य रूप से जोबट एस डी एम अर्थ जैन, एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी मोहन डावर, तहसीलदार सुनील राणा, नगर परिषद के दीपक भाटी,विद्युत मंडल के वीरेंद्र सोलंकी केअलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

बैठक में जोबट एसडीएम अर्थ जैन ने बताया कि नगर में नवरात्रि को लेकर गरबा नृत्य किए जाएंगे,जिसे लेकर गरबा पांडाल में किसी भी प्रकार से अश्लील गाने नहीं बजाना है साथ ही गरबा पंडाल में विद्युत कनेक्शन लेने के बाद बिजली के तार खुले नहीं रहें इस बात का विशेष ध्यान रहे कोई भी व्यक्ति गरबा पंडाल में किसी भी प्रकार वाद विवाद जैसी स्थिति निर्मित नहीं हो, बैठक के दौरान जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव ने आगामी त्यौहार नवरात्र व दुर्गा पूजा  के आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक में आए हुए संभ्रांतजनों से जानकारी प्राप्त की गई,थाना क्षेत्र जोबट अंतर्गत नगर सहित आसपास के गांव में स्थापित होने वाले पूजा पंडालो मे मां दुर्गा के प्रतिमा व गांव में होने वाले गरबा के बारे में गांव के प्रधान गणों एवं ल कमेटी के लोगों से कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी विस्तार पूर्वक लिया गया जोबट नगर के नगर वासियों व प्रधान सहित उपस्थित प्रबुद्धजनों से अपील करते  हुए कहा कि त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से सभी लोग मिलजुल कर मनाये,त्यौहार में किसीभी तरह की खलल डालने वालों की खैर नहीं होगी,पुलिस जवान वह महिला पुलिस सिविल ड्रेस में स्थापित सभी गरबा  पंडालो स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत भ्रमण करते रहेंगे वही मंचलो,उचक्को पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी,ताकि ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही हो सके और कार्यक्रम सकुशल शांतिपूर्ण से संपन्न हो सके, वहीं यह भी कहा कि सभी आयोजन कमेटी अपने आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं की एक 10 लोगो की स्वयं सेवक टीम बनाकर पुलिस को सूची उपलब्ध कराये, ताकि किसी भी आयोजन कार्यक्रमों की जानकारी पुलिस को प्राप्त हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.