एसडीएम और तहसीलदार ने किया आकस्मिक निरीक्षण, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पंचनामा बनाया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में बुधवार देर रात जिले के अनुविभागीय अधिकारी S D M तपिश पांडे तहसिलदार हर्षल बहरानी ने नानपुर का अचानक दौरा किया। जिसमे नानपुर में चल रहे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने नानपुर स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण भी किया। यहां मौजूद स्वास्थ्य केंद्र में एक सफाई कर्मी, एक एएनएम एक चौकीदार मौजूद मिले। इसके बाद एसडीएम ने पंचनामा बनाया। 

दूसरी ओर कई दिनों से अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाकर दिया गया जिला प्रशासन अधिकारियों को देखकर स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ घबराहट में दिखाई दी। आपको बता दे की अनुविभाग के अधिकारी के दौरे के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार बीएमओ अभी तक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के रूम में ही कचरा देखकर उसे ठीक करने के लिए बोला गया वहीं पियुआई विभाग व हाउसिंग बोर्ड के द्वारा अनियमितता से किया जा रहे निर्माण को लेकर उन्होंने ने कहा इन पर भी कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र के आसपास कीचड़ व गंदगी से लबालब भरा हुआ होने के बाद भी जिम्मेदार डॉक्टर ध्यान नहीं दे रहे। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद नानपुर के बालक हॉस्टल का निरीक्षण किया गया। जिसमें भी साफ सफाई एवं गंदगी को देखकर नाराज दिखाई दिए। एसडीएम बच्चों को मोबाईल नंबर देकर कहा यदि आपको कोई परेशानी हो तो हमें बताए सभी बच्चों ने खुशी जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.