वीरेंद्र बसेर, घुघरी
टेम्पो और कार की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। हादसा बुधवार शाम करीब 7 बजे घुघरी-रतलाम के बीच स्थित ग्राम भाबरापाड़ा में हुआ। हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह यादव ने बताया लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 14 एलसी 0189 में अरबाज पिता गफुर खान और जावेद पिता मजीद घोती निवासी मंदसौर सवार थे। दोनों मंदसौर से लोडिंग वाहन में टमाटर लेने के लिए ग्राम बनी (रायपुरिया) जा रहे थे। तभी सामने से आ रही कार किया क्रमांक जीजे 24 एएम 5430 से लोडिंग की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ही कार पलटी खा गई जबकि लोडिंग के दो हिस्सों में बंट गया। दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गए। दुर्घटना में घायल हुए अरबाज और जावेद को उपचार के लिए रतलाम ले जाया गया।
