जन अभियान परिषद के अंतर्गत ग्राम उदयगढ़ में भारतीय दंड संहिता की जानकारी दी, स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन भी किया

0

अमर सिंह वागुल, उदयगढ़

जन अभियान परिषद ब्लॉक उदयगढ़ के सामाजिक कार्य के विद्यार्थियों को अतिरिक्त थाना प्रभारी शंकरलाल रावत ने विद्यार्थी को BNS भारतीय दंड संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। समाज में होने वाले अपराध के मुख्य कारण क्या हैं इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए समाज कल्याण की बाते बताई।

आज हमारे समाज में नशा ही एक ऐसा अपराध है जो भाई भाई का दुश्मन बना देता है और बाप बेटे का दुश्मन बना देता है समाज मे यदि नशा कुछ कम कर दिया जाय तो कही ने कही अपराध कम किया जा सकता है। सभी  विद्यार्थी को बताते हुए हमारे समाज को बिछड़ने का कारण भी एक नशा है पर विचार विमर्श किया गया इसके बाद विद्यार्थियों ने टेरका सेक्टर के ग्राम पानगोला में माता मंदिर पहाड़ी पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई की गई और इस पहाड़ी पर एक अद्भुत दृश्य होता है जो की पहाड़ी से हमेशा पानी पहाड़ से निकलता रहता है जो कि किसी सौंदर्य से कम नहीं वास्तव में विद्यार्थियों के द्वारा इस अवसर पर अपने-अपने अनुभव साझा कर अपने विचार वक्त किए इस अवसर पर परामर्शदाता अशोक पटेल अमर सिंह वागुल मुकेश पलिया राम सिंह सोलंकी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.