भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल मे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर संजय नागर परिवार द्वारा आयोजित सप्ताह भर से चली आ रही भागवत कथा के अंतिम दिन कथा स्थल पर श्रीमद् भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। तलवाड़ा राजस्थान से पधारे कथा वाचक परमपूज्य गोभक्त श्री रघुवीर दास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथा प्रसंगों का भक्तों को श्रवण कराया। जिसमें ऊषा चरित्र,नृग चरित्र, बासुदेव नारद संवाद, सुदामा प्रसंग, परीक्षित मोक्ष की कथाओं का श्रवणपान करवाया।
