भारी मन से विदा किए विघ्नहर्ता श्री गणेश, हथिनी नदी पर किया विसर्जन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत नौ दिन से सार्वजनिक पांडालों तथा घर- घर विराजे विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भारी मन से जलाशयों में विसर्जित किए गए उसके पूर्व डीजे की धुन पर रंगारंग जुलूस निकाला गया।

हमारे संवाददाता से प्राप्त जानकारी अनुसार आम्बुआ में विघ्नहर्ता , रिद्धि सिद्धि के दाता देवताओं में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी जो कि विगत नौ दिनों से सार्वजनिक पांडालों तथा घर-घर में विराजमान थे , श्री गणेश जी को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विराजमान किया गया था, आम्बुआ बालशिवभक्त मंडल द्वारा भी हथिनी नदी तट पर स्थित शिवालय प्रांगण में मूर्ति स्थापित की गई थी, जहां पर सांस्कृतिक खेल कूद तथा धार्मिक आयोजन किए गए नौ दिनों बाद आज दसवें दिन अनंत चतुर्दशी को धूमधाम से डीजे की धुन पर रंगारंग विशाल जुलूस निकाला गया तथा हथिनी नदी तट पर महाआरती के बाद भारी मन से अगले बरस तू जल्दी आना के उदघोष के साथ विदा कर जल में विसर्जन किया गया।

इस बार आम्बुआ में बालशिवभक्त मंडल तथा पंचायत प्रांगण में श्री राम मंडल कुम्हार मोहल्ला, हरिजन आवास फलिया, इंदिरा आवास में बीजासन माता मंदिर प्रांगण में स्थापना की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.