धरती पर अत्याचार, अधर्म बढ़ता है तो भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेकर धर्म की स्थापना करते हैं : पं. विनोद भारद्वाज

0

थांदला। जब जब धरती पर अत्याचार अधर्म बढ़ता है भगवान किसी न किसी रूप में जन्म लेकर   धर्म की स्थापना करते हैं। उक्त उदगार स्थानीय हनुमान मंदिर भक्ति  मलूक दास की बावड़ी पर चल रही भागवत कथा में कृष्ण जन्म की प्रसंग पर व्यक्त करते हुए सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विनोद भारद्वाज ने विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा जब कंस ने अपने पिता बहन देवकी को अपनी सत्ता बचाने के लिए कारागार में डाल दिया एक के बाद एक देवकी की संतानों का वध करता रहा साधु संतों पर अनगिनत अत्याचार किया अपने आप को ईश्वर तुल्य अमर समझने लगा चारों ओर पृथ्वी पर त्राहिमाम होने लगी ऐसे में भगवान को कृष्ण के रूप में अवतार लेना पड़ा आज के कली काल में माता बहनों अपमान उनके साथ दूर व्यवहार  अत्याचार गो हत्या चारों ओर बढ़ रही धर्म विरुद्ध लोगों का आचरण बढ़ता जा रहा ह ऐसे में में सिर्फ भगवान के नाम का स्मरण ही रक्षा करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.