थांदला। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सोमवार को थांदला में जुलूस निकाला गया। सुबह 9 बजे पीर साहब गली में मुस्लिम धर्मावलंबी एकत्रित हुए जहां पर निजामी ग्रुप द्वारा जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इस्माइल बरकाती, हाफिज मुश्ताक हबीबी, ताज मस्जिद के इमाम मोहम्मद वसीम का कमेटी ने फूलमालाओं से इस्तकबाल किया। यहां पर नाश्ते का प्रबंध किया गया व जुलूस की शुरुआत नाते मकबूल से की गई।
