जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर में आज यानी सोमवार रात को धूमधाम से साथ गणेश जी की आरती एवं विशाल भजन संध्या की जाएगी। नानपुर में गली मोहल्ले में लगभग 10 से ज्यादा स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। जिसमें नानपुर के राजा बड़ चौक के राजा राम चौक के राजा केबी रोड के राजा सेजगांव के राजा मोरी फलिया के राजा इमलीपुरा के राजा, कालिका मंदिर के राजा के नाम से पंडाल बनाकर नृत्य भजन एवं गरबा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नानपुर के राजा पंडाल में 56 भाग के साथ महा आरती एवं विशाल भजन संध्या का अयोजन सेमवार रात को किया जाएगा। रात भर चलने वाले इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की पहली नजर रखी जाएगी।
Video Player
00:00
00:00