रोगी कल्याण समिति की दुकानों में रख रहे निर्माण सामग्री

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र आए दिन चर्चाओं में बना रहता है। कभी सीमांकन को लेकर तो कभी नाले पर निर्माण को लेकर।पानी की शासकीय टंकी को तोड़ने आदि  अब एक और मामला सामने आया है। पीआईयू विभाग के ठेकेदार द्वारा अब रोगी कल्याण समिति की बनी दुकानों के नीचे तल घर को गोडाउन बनाकर उसमें सीमेंट सरिया और निर्माण सामग्री रखी जा रही है। 

इसके पूर्व भी ठेकेदार द्वारा मेडिकल ऑफिसर के रूम को भी इसी तरह गोदाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसे बाद में खबर प्रकाशित होने के बाद खाली कर दिया गया। रोगी कल्याण समिति की बनी हुई सड़क किनारे दुकानों के नीचे तल घर पर दीवार खड़ी कर उसे गोदाम बना लिया गया।भूमि पूजन के बाद से उपयोग कर रहे थे तल  घर इतने समय से क्या स्वस्थ विभाग के अधिकारियों को क्यों नही दिखाई दिया था जब की रोगी कल्याण समिति को भी नजर अंदाज में रखा ठेकेदार ने इस विषय पर जब ठेकेदार बजरंगी से बात की गई तो उन्होंने कहा हमने  दुकानों के नीचे दीवार बनाई थी पर निर्माण चालू के बाद  सामग्री रखी थी, अभी खाली पड़ा है। वहीं पीआईयू विभाग के एसडीओ चौहान से बात की गई तो उन्होंने सही जवाब देने की बजाए कहा रोगी कल्याण समिति को आपत्ति नहीं हो रही है तो आपको क्या परेशानी है। खाली पड़ी दुकानों पर सीमेंट व भंगार पड़ा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.