बड़ा बस स्टेशन पर फिर से बसों का आवागमन शुरू करने की मांग, विधायक को दिया ज्ञापन

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

बड़ा बस स्टेशन व्यापारी संघ के द्वारा क्षेत्र विधायक सेना महेश पटेल को जोबट कांग्रेस कार्यालय पर पहुंच कर कुछ मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा गया कि बड़ा बस स्टेशन पर फिर से बसों का आवागमन शुरू किया जाए एवं बस स्टेशन पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बाल को तैनात किया जाए वह मूलभूति सुविधा जैसे शौचालय एवं पीने योग्य पानी की व्यवस्था की जाए इन मांगों को लेकर क्षेत्र विधायक को ज्ञापन दिया गया।

बड़ा बस स्टेशन व्यापारी संघ ने विधायक से चर्चा कर बताया कि कुछ दिनों से बसों का आवागमन बंद किया गया जिससे आसपास से आने वाले यात्रियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर नगर में आना पड़ता है बस स्टैंड दूर होने के कारण यात्रियों को लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है इतना ही नहीं जितना किराया बाहर से आने वाले यात्री बसों को देते है उससे अधिक तो छोटे वाहनों का किराया देकर बड़ा बस स्टैंड पहुंचने में लग जाता है आता है वह बड़ा बस स्टेशन व्यापारी संघ की शिकायत को ध्यान में रखते हुए विधायक मैडम के द्वारा नगर परिषद जोबट के मुख्य अधिकारी सीएमओ संतोष राठौड़ से चर्चा कर बड़ा बस स्टेशनके व्यापारी की मांगे वह समस्या से अवगत कर जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान करने को कहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.