त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, कलेक्टर एसपी ने चल समारोह और जुलूस मार्ग की जानकारी ली

0

अलीराजपुर। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई । बैठक में मकू परवाल , पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी घनश्याम मिश्रा , जिला काजी हनिफ मियां , डॉ केसी गुप्ता , बद्रीलाल गुप्ता , अनिश जैन , चिराग थेपडिया , मेहमूद कुरैशी , साबिर शेख , रमेश मेहता , सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थें।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले मे आगामी दिनो में डोल ग्यारस , मिलाद.उन.नबी एवं अनंत चर्तुदशी के उत्सव मनाए जाएगे। इस दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक  व्यास ने डोल एकादशी , मिलाद उन नबी आदि के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस की जानकारी ली एवं रूट चार्ट समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर तय किया । उन्होने अनुविभाग अधिकारी पुलिस अश्विन कुमार को निर्देशित किया कि तय रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहे जो स्थानीय समिति के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस का शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करें । उन्होने समाज के प्रतिनिधियों से अपील की सोशल मीडिया पर अफवाह मिलने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें।

कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले में 160 प्रतिशत वर्षा हुई है जिसके कारण नदी तालाब एवं अन्य स्त्रोतो में जल स्तर अधिक बढा हुआ है इसलिए प्रतिमा विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरती जाए । उन्होने होमगार्ड के अधिकारी श्री गुलाब सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि होमगार्ड के नावीक एवं रक्षक प्रत्येक जल स्त्रोत पर उपस्थित ताकि किसी भी अप्रिय घटना घटित न हो । साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि जिले में जुलूस के संचालन के समय डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । उन्होने सभी समुदाय के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए सभी लोगों का सामंजस्य बनाए रख कर उत्सव मनाना चाहिए । अंत में उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी । उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देशित किया कि जुलूस के दौरान ट्रैफिक , कानून व्यवस्था आदि की व्यवस्था बनाए रखें । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , विरेन्द्र सिंह बघेल , सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.