थांदला। तेजाजी मंदिर थांदला पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजाजी महाराज का ( तीन दिवसीय ) तेजोत्सव बड़ी धूमधाम से स्थानीय तेजाजी मंदिर थांदला पर मनाया , जिसके अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर नवमी को दोपहर में 1 महीने तक चली तेजाजी महाराज की कथा की पूर्णाहुति हवन द्वारा की गई जिसके यजमान अनिल रामजी राठौर थे ।
