लोहित झामर, मेघनगर
धर्म जागरण समन्वय और श्री रुद्राक्ष महा अभिषेक समिति द्वारा आयोजित 6 दिवसीय रुद्राक्ष अभिषेक के चौथे दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के वनवासी बंधुओ ने सहभागिता की।
वनवासी बंधु उत्साह के साथ सुबह और शाम दोनों ही प्रहर में आयोजित रुद्राक्ष महा अभिषेक में सम्मिलित हुए । धनवंतरी पीठाधीश्वर श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 संत श्री सुरेशानंद सरस्वती के मार्गदर्शन, और यज्ञ आचार्य श्री आयुष जोशी के मुखारविंद से प्रतिदिन रुद्राक्ष में अभिषेक संपन्न हो रहा है इस आयोजन में श्री हनुमंत आश्रम पीपलखुटा के महंत श्री दयाराम दास जी महाराज के निर्देश पर बाल ब्राह्मणों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है।

 
						 
			