वीरेंद्र बसेर, घुघरी
घुघरी में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से तेजाजी मंदिर का जीर्णोद्धार कर नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह आयोजन तीन दिनों तक चला। पहले दिन पूरे गांव में मूर्ति का चल समारोह निकाला गया। जहां पर भक्तों द्वारा पूरे रास्ते मे डीजे की धुन पर नाचते चले। दूसरे दिन हवन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया। तीसरे दिन हवन की पूर्णआहुति व महा आरती के साथ नई मूर्ति सत्यवीर तेजाजी महाराज की स्थापना के साथ समापन हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम आचार्य शुभम शर्मा राजोद द्वारा सम्पन करवाया गया।
