वीरेंद्र बसेर, घुघरी
तालाब में नहाने गया युवक वापस नहीं आया। घुघरी स्थित मेला ग्राउंड के पास तालाब पर रमेश पिता वेलजी भूरिया निवासी घुघरी बुधवार करीब शाम 4 बजे के तालाब पर नहाने गया था। लेकिन लौटकर नहीं आया। तालाब किनारे उसके कपड़े मिले। इसके बाद करवड़ पुलिस व पटवारी पहुंचे। फिलहाल स्थानीय लोगों द्वारा तालाब में तलाशी की जा रही है। लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार राठौर ने बताया एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है। राजस्व टीम मौके पर पहुंच रही है। इसके बाद रेस्क्यु चलाया जाएगा। हालांकि कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर युवक की तलाश पानी में शुरू कर दी है।
