झोलाछाप डॉक्टर के यहां कार्रवाई करने पहुंचा अमला, मचा हड़कंप

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

आज सुबह 11:00 बजे नानपुर स्वास्थ्य केंद्र का अमला झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए निकला। इससे पूरे गांव में झोलाछाप अपने-अपने क्लीनिक बंद करके भागते नजर आए। 2 दिन पूर्व झाबुआ अलीराजपुर लाईव पर खबर प्रकाशित होने के बाद आज नानपुर स्वास्थ्य केंद्र हरकत में आया। अमले में डॉ. बबीता नंदूरकर, कलम सिंह बघेल, अविनाश माइकल, परमेश्वर सोलंकी, बसंती रावत के साथ नानपुर पुलिस भी इन झोलाछाप पर कार्रवाई के लिए निकले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमले ने नानपुर के वीरेंद्र नाथ विश्वास और कार्तिक बिलवाल के क्लीनिक पर छापा मारा। 

ये क्या सिर्फ दिखावे की कार्रवाई थी

अलीराजपुर जिले के नानपुर में आज वर्षों से चले आ रहे झोलाछाप डॉक्टर पर दिखावे की कार्रवाई कर गई जो चर्चा का विषय बनी हुई है। नानपुर में हर गली मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर का जमावड़ा बना हुआ है। जिससे गरीब आदिवासियों के साथ झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते आ रहे थे। आखिर इतने सारे झोलाछाप में से सिर्फ दो पर कार्रवाई करना नानपुर स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार डॉक्टर पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल है कि क्या ऐसे ही कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी या नहीं इस मामले पर जब जिम्मेदार डॉक्टर से बातचीत की तो फोन नहीं उठाया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.