जितेंद्र वाणी, नानपुर
फाटा डेम का एक गेट फाल्ट होने से सुबह 3 बजे से पूरा खुल गया था। इससे निचले क्षेत्र में रहने वाले लोग भयभीत हो गए थे। हालांकि बाद में चंद्रशेखरआजाद परियोजना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। इंजीनियर और मैकेनिक को बुलाकर फाल्ट सही कराया, इसके बाद गेट सुबह साढ़े 10 बजे बंद हो पाया।
Video Player
00:00
00:00
लगातार खुले रहे गेट के कारण हथनी नदी भी उफान पर आ गई थी। अगर कुछ देर और गेट खुला रहता तो खंडवा-वड़ोदरा मार्ग पर हथनी नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह सकता था, इससे आवागमन बाधित हो सकता था। उधर , सवाल उठता है कि क्या इस बार गेट का मेंटेनेंस नहीं किया गया। हालांकि ईई उपाध्याय मेंटेनेंस किए जाने की बात कह रहे हैं। उधर अगर फाल्ट के कारण सभी गेट खुल जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही ऐसा कुछ नहीं हुआ।
नीचे वीडियो में देखिए क्या कहा अधिकारी ने…
Video Player
00:00
00:00