सोमवार शाम 7 बजे मेघनगर से अपने गांव ढेबर जा रही दो लड़किया डेम को पर करते समय नदी में बह गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 7 बजे मेघनगर से अपने घर को जाते समय परिवार के 5 सदस्य ढेबर के समीप अनास नदी का डेम पार कर रहे थे। जिसमे दो लड़कियां कब्बू पारगी उम्र 16 वर्ष निवासी तालदरा और माया मकवाना निवासी 5 वर्ष निवासी अमरपुरा नदी में बह गए सुचना मिलने पर मोके पर कल्याणपुरा पुलिस, एसडीआरएफ, पटवारी आदि मौके पर पंहुचे और तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक अभी कोई भी नहीं मिल पाया था अभी भी तलाश जारी है।