सितंबर में मनाया जाएगा पोषण माह, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा

0

आलीराजपुर। प्रत्येक वर्ष की तरह पोषण अभियान के अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक प्रदेश में पोषण माह का आयोजन किया जाना है। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं , किशोरी , स्तनपान कराने वाली माताओं और 06 वर्ष से कम बच्चों के पोषण का समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास है कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया । 

बैठक में बताया गया कि एनीमिया के लिए जागरूक करना , शारीरिक विकास के बारे में जानकारी देना ,, सही पोषण आहार की जानकारी देना , टेक्नोलॉजी आधारित पारदर्शिता एवं पर्यावरण संरक्षण आदि थीम पर पूरे माह गतिविधि आयोजित की जाएगी । जिससे समाज में कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और कुपोषण को कम करने में मदद मिलेगी । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस अभियान के द्वारा अंतर विभागीय समन्वय के द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं का चिन्हांकन किया जाएगा और इन चिन्हांकित बच्चे एवं महिलाओं को पूरक आहार मिलेट आधारित भोजन ,आयरन फोलिक दवाइयों एवं अन्य साधनों द्वारा कुपोषण से मुक्त करने के प्रयास किए जाएंगे। इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने बताया कि एक पेड़ मॉ के नाम पोषण स्कूल एवं कॉलेज  उत्सव वेबीनार , पोषण वाटिका , मीडिया वर्क शॉप आदि के द्वारा जागरूकता लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान राजस्व स्वास्थ्य विभाग , उद्यानिकी , आयुष विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , स्कूल शिक्षा , खाद्य विभाग , स्थानीय निकाय , जल जीवन मिशन , खेल युवा कल्याण आदि से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.