झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- जनता दल यूनाइटेड ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम सूर्यवंशी के नेतृत्व में बुधवार को महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार एएस राही को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम जनता दल ने अंचल की छोटी-मोटी समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा उसके निराकरण की मांग की तथा शीघ्र निराकरण नहीं होने की स्थिति आंदोलन की चेतावनी भी दी। अल्पवर्षा, महंगाई तथा ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले शासकीय निर्माणों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें करते हुए पार्टी पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि इन जमीनी स्तर के कार्यो तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में मॉनिटरिंग की आवश्यकता है ताकि भ्रष्टाचार रोका जा सके। प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार आदिवासियों के विकास का ढिंढोरा पीटकर सत्ता में आई परंतु सत्ता में आते ही आदिवासियों को भूल गई। ज्ञापन में थांदला क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने तथा आपातकाल में जेल गए आदिवासी लोगों को मीसाबंदी घोषित कर उन्हे पेंशन देने की मांग व ग्रामीण क्षेत्रों जलसंकट के चलते प्राथमिकता के आधार पर हैंडपंप की मांग की। विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी अपने कत्र्तव्य का निर्वहन नहीं कर रही, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों दल आपस में मिले हुए है। इस अवसर पर जनता दल यू के जिलाध्यक्ष तोलसिंह भूरिया, जिला उपाध्यक्ष दिलीप खडिय़ा, ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र मुणिया, नगर अध्यक्ष विजय कोहली, सरपंच प्रमेश मुणिया, सरपंच धापू निनामा, खूमचंद कलारा, मानीया भूरिया, उपसरपंच रिसु डामोर, कालू भूरिया, रतन डामर, मसूल भूरिया, रायचंद डामोर, सुरेश मुणिया, दलसिंह भूरिया, राकेश डामर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सत्यनारायण शर्मा ने किया।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण