एआईजे का 513वां पत्रकार सम्मेलन संपन्न, एक हजार से अधिक पत्रकार साथियों सहित केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने भी की शिरकत
झाबुआ। झाबुआ जिले के थांदला में भारतीय पत्रकार संघ एआईजे का विराट पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ। इस 513वे आयोजन में 1000 से अधिक प्रतिष्ठित पत्रकार साथी शामिल हुए। इस सारगर्भित आयोजन में पत्रकार जगत के हितार्थ भारतीय पत्रकार संघ ने एक और चिकित्सा संस्थान एसएमएस (शिव्यांशु मलतिस्पेश्लिटी) हॉस्पिटल, वड़ोदरा से एक और एमओयू साइन की घोषणा हुई।

एसएमएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मृगांक भावसार ने अपने हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले पत्रकार साथियों के लिए 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की। इस हॉस्पिटल में 5 सर्वसुविधा युक्त ऑपरेशन थियेटर हैं यहां 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहती हैं। इसमें रोबोटिक सर्जरी से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट किया जाता हैं। यहां हार्ट सर्जरी और एंजियोप्लास्टी का काम भी सबसे विश्वसनीय तरीके से बेहद कम लागत पर करने की घोषणा की। इसके अलावा हॉस्पिटल में उपलब्ध आईसीयू बेड, सोनोग्राफी, डायलिसिस की बेहतर सुविधा भारी छूट के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं। विदित हो की करीब 27 चिकित्सा संस्थान और शिक्षा संस्थानों से एआईजे के अनुबंध हैं जिनके द्वारा पत्रकार जगत के साथियों को बेहतर और नियमित लाभ प्राप्त होता हैं।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि गण में श्रीमती सावित्री ठाकुर केंद्रीय मंत्री, मप्र कैबिनेट मंत्री निर्मला जी भूरिया, नवभारत समूह संपादक क्रांति चतुर्वेदी, सुबह सवेरे संपादक हेमंत पाल, संध्या लोकस्वामी संपादक जीतू सोनी, सहायक संपादक योगेंद्र जोशी, अग्निपथ संपादक अर्जुन सिंह चंदेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईजे राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा प्रभारी मंत्री हरिनारायण यादव, पूर्व विधायक कलसिंह भूरिया, श्रीमती लक्ष्मी पणदा नपा अध्यक्ष, श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, श्रीमती माया सोलंकी, बंटी मिश्रा कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब, संदीप जैन एआईजे नेशनल चेयरमैन युवा इकाई, श्रीमती दीपा भारद्वाज चेयरमैन महिला विंग, किशोर दगदी प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी विनोद बाफना, उमेश चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष, रणजीत ठाकुर राष्ट्रीय सचिव, निलेश भानपुरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विनोद पांचाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश नाहर महासचिव, प्रदेश संयोजक आमिर शेख, राकेश साहू प्रदेश सचिव, बीके हिंदुस्तानी, क्रांति गर्ग, डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट, प्रकाश पड़ियार, निर्मल सोलंकी, श्याम कुशवाह, कपिल तिवारी, अशोक पण्डित, पप्पू भाई पंडित, हेमेंद्र अग्निहोत्री, सोमनाथ तिवारी, राहुल परमार, रफीक कुरैशी, फिरोज पठान, आशीष वाणी, उत्सव सोनी, इकबाल भाई, राजू धानक, साजिद भाई आनंद, रश्मि पटेल, शाहनवाज शेख राष्ट्रीय प्रवक्ता आदि मंच पर उपस्थित थे।
