जितेंद्र वर्मा, जोबट
विश्वास और दृढ़ आस्था मिट्टी और पत्थर को भी भगवान बना देती हैमिट्टी हो या कागज की लुग्दी ईश्वर का प्रतिबिंब नजर आता है पर्यावरण संरक्षण को श्रद्धा से जोड़कर गणेश प्रतिमा का आकार देने वाली सोच अनुकरणीय है। प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश को मनाने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे हैं प्रभु की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ आने वाली 7 तारीख से 10 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। इसी के बीच जोबट नगर की बेटियों ने मिट्टी के गणेश बनाकर पर्यावरण संरक्षण का शुभ संदेश दिया है वह घर के गमले में ही गणपति का विसर्जन भी करेंगी।
