मिट्टी के गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, सैकड़ो प्रतिभागियों ने नगर विकास समिति का था यह नव प्रयास 

0

रितेश गुप्ता, थांदला

विगत 9 वर्षों से नगर विकास समिति थाना द्वारा मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन थांदला नगर में किया जा रहा है जिसमें कि प्रतिवर्ष सैकड़ो बच्चे हिस्सा लेकर पर्यावरण मूलक गणेश जी बनाते हैं एवं उन्हें गणेश जी को अपने-अपने घरों पर गणेश उत्सव के दौरान विराजित भी करते हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं बचाव के संदेश के साथ मिट्टी के गणेश जी बनवाए जाते हैं तो वहीं पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु ऐसे पुरस्कार भी दिए जाते हैं जो कि पर्यावरण संरक्षण में लाभप्रद हो। 

इस वर्ष भी उक्त प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद थांदला के सहयोग से स्थानीय नवीन मंडी परिसर थांदला में किया गया। जिसमें बढ़कर बच्चों ने हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी प्रतिभा अनुसार मिट्टी से निर्मित गणेश जी का निर्माण किया जिसमें पंचमुखी गणेश जी,  ओलंपिक गेम्स के खिलाड़ी के रूप में गणेश, बलात्कार बंद हो ऐसा संकेत के साथ गणेश जी ,बच्चों द्वारा बनाए गए।  

सभी ने सराहा आयोजन को 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश अजय जा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर , प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महर्षि  दयानंद समिति के अध्यक्ष  विश्वास सोनी, समाज सेवी सचिन सोलंकी,  वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा,  अक्षय भट्ट, मुकेश अहिरवार , रिटायर्ड अध्यापक जगमोहन सिंह राठौड़, साइन मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश गढ़वाल, अध्यापिका योगिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं नगर वासियों ने सराहा, एवं पर्यावरण प्रेमी बच्चों को अपने उद्बोधन से अभी प्रेरित किया। 

यह हुए पुरस्कृत 

निर्णायक द्वारा बनाए गए मिट्टी के गणेश जी में 10 श्रेष्ठ मिट्टी के गणेश जी को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जिसमें चित्रांश श्रीवास्तव, तानिया पांचाल, फाल्गुनी पवार हेतल वैध ,प्रीतम पांचाल ,कृष्णा भूरिया ,भानुप्रिया,हीया उपाध्याय ,माही राठौड़ ,विकास भाबर को उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.