राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) NEET UG में एक ही गाँव के 3 होनहार छात्रों का हुआ चयन, वहीं EET PG में भी अंचल के 2 होनहार डॉक्टरों का चयन हुआ
शालु रामसिंह मुणिया, परवलिया
हाल ही में घोषित राष्ट्रीय पात्रता का प्रवेश परीक्षा (यूजी) NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) परीक्षा परिणाम में थांदला के समीप छोटे से गाँव चिकलिया के एक ही गांव के तीन होनहार छात्राओं ने (नीट यूजी) जैसे कठिन परीक्षा में बेहतरीन अंकों के साथ सफलता हासिल की।
सफलता हासिल करने वाली छात्रा 1- कु.ललिता भावचंद मईड़ा जिसने छटवी से 12 तक जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला से अध्ययन कर गत वर्ष 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी बिना कोचिंग किये सेल्फ स्टडी कर मध्यप्रदेश का टॉप कॉलेज महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर आवंटित हुआ कु० ललिता के पिताजी एक प्राथमिक शिक्षक है वही उनकी माताजी गृहणी के साथ साथ खेती किसानी का कार्य करती है।
2- छात्र सचिन पिता विजय मुणिया जिसने भी गत वर्ष 12 वी कक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला से अच्छे अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर निरंतर सेल्फ स्टडी कर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल जैसा टॉप दूसरा कॉलेज आवंटित हुआ है।छात्र सचिन के पिताजी विजय मुणिया एक प्राथमिक शिक्षक है उनकी माताजी घर कार्य के साथ साथ खेती का कार्य करती है।
