थांदला।गुजरात में आई बाढ़ आपदा से जामनगर सहित अन्य क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में देश के विभिन्न क्षेत्रों से बाढ़ में फंसे पीड़ितों हेतु सहायता भेजी जा रही है।
इसी क्रम में थांदला नगर के दाऊदी बोहरा समाज द्वारा भी जामनगर के बाढ़ पीड़ितों हेतु कपड़े भेजे जा रहे हैं। दाऊदी बोहरा समाज द्वारा थांदला से कपड़ों से भरा एक वाहन गुजरात की जामनगर भेजा गया है। जिसमें 1000 से अधिक जोड़ी कपड़े बाढ़ पीढ़ीतो हेतु भेजे गए हैं। यह सभी बोहरा समाज जनों द्वारा एकत्रित किए गए नए कपड़े हैं जिन्हें की समाज के शामिल साहब शेख सैफुद्दीन नजीब के मार्गदर्शन में उमूर सहेट, मुश्ताअली रायली, मुस्तम मदरानी, मुकर्रम डोकरवानी, सैफू लाल, बुरहान कश, कादर मदरानी, हुसैन बदरू, जुजर नासिर, मोहम्मद पुणे एवं जुजर चोखवाड़ा ने एकत्र कर पंजीकृत वाहन से जाम नगर हेतु रवाना किया ।