झाबुआ बस स्टैंड पर एम्बुलेंस में इंतज़ार में मरीज़ ने तोड़ा दम, सरकारी दावों की खुली पोल

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk

अब से कुछ देर पहले झाबुआ बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की प्राथमिक चिकित्सा ना मिलने से मौत हो गई , जानकारी के अनुसार खिमसिंह निवासी उदयगढ़ कनास अपने किसी रिश्तेदार के साथ झाबुआ आये थे, अचानक खिमसिंह की तबियत बस स्टैंड पर बिगड़ गई , वहाँ मोजूद लोगो ने एम्बुलेंस १०८ पर सूचना दी लेकिन लगभग १ घंटे बाद जब एम्बुलेंस पहुँची तब तक खिमसिंह की मौत हो चुकी है , प्रत्यक्षदर्शी हाजी लाला ने बताया कि हमने जब १०८ पर फ़ोन किया तो लगभग २० .मिनट तक हमसे जानकारी की गई और उसके भी ४० मिनट बाद एम्बुलेंस पहुँची , लेकिन तब तक मरीज़ की मौत हो चुकी थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.