एआईजे का अंतर्राज्यीय पत्रकार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 31 को थांदला में, ख्याति प्राप्त सम्पादक व जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

0

थांदला। देश के सबसे बड़े पत्रकार समूह का अन्तर्राज्यीय पत्रकार एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों का प्रतिभा सम्मान समारोह संत नगरी छोटा काशी कहे जाने वाली थांदला नगरी को 31 अगस्त शनिवार को स्थानीय मेट्रो परिसर में आयोजित हो रहा है। जानकरी देते हुए जिलाध्यक्ष हरीश राठोड़, तहसील अध्यक्ष समकित तलेरा ने बताया कि आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के बड़े पत्रकार व सम्पादक समूह से जीतू सोनी, प्रतीक श्रीवास्तव, अर्जुनसिंह चंदेल, क्रांति चतुर्वेदी, योगेंद्र जोशी, हेमंत पाल शामिल होकर अपना अनुभव साझा करेंगें। 

वहीं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, मध्यप्रदेश केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, नागरसिंह चौहान, सांसद अनिता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाबर, विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व सांसद गुमानसिंह सांसद अपना मुख्य आतिथ्य प्रदान करेंगें। आयोजन में भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, भाजपा अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, हरिनारायण यादव, लक्ष्मी सुनील पणदा, विनोद बाफना, माया सचिन सौलंकी, बंटी मिश्रा की विशेष मौजूदगी से सदन रोशन होगा। कार्य्रकम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन स्वयं करेंगें। कार्य्रकम की जानकारी देते हुए संयोजक कमलेश जैन दायजी व पवन नाहर ने बताया कि एआईजे का यह 512 वाँ अन्तर्राज्यीय अधिवेशन है जिसमें देश के अनेक प्रान्तों के करीब 1 हजार से ज्यादा पत्रकारों का जमावड़ा होगा जो देश में पत्रकारिता के विषय में बेबाकी से अपने विचार साझा करेंगें। 

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के हित और उनके स्वास्थ्य के लिए मेडिकल सुविधाओं पर एआईजे की भूमिका पर विस्तृत चर्चा करेंगें। समारोह में एआईजे के सभी बड़े पदाधिकारी सलीम शेरानी, सन्दीप जैन, मनोज उपाध्याय, उमेश चौहान, कादर शेख के अलावा थांदला के पत्रकारों में राजेश वैद्य, कमलेश तलेरा, पीटर बबेरिया, राजू धानक, वत्सल आचार्य, राजेश डामर, अविनाश गिरी, रितेश गुप्ता, इमरान खान, निरंजन शर्मा, मुकेश चौहान, विवेक व्यास, प्रीतिश शर्मा, मनीष वाघेला, जितेंद्र सी घोड़ावत, सुमित तलेरा, धीरज वाघेला, नीलिमा डाबी, अजय सेठिया, अनिल शिवदे, सोहनसिंह परमार, पिंकी पाठक, कुलदीप वर्मा, अखिलेश रावत, पपेश डामोर, गजेन्द्रसिंह नायक व सन्दीप वर्मा ने समस्त पत्रकारों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.