आलीराजपुर। ग्राम चांदपुर में 30 फीट ऊपर मटकी फोड़ विजेता टीम पिंटू भाई ग्राम पंचायत अंमबारी रही जिसको प्रथम पुरस्कार 11,111/ रुपए विधायक प्रतिनिधि रोशन जगु पचाया द्वारा दिए गए पूरी टीम को माला पिहनाकर शुभकामनाएं दी व समस्त क्षेत्र वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
