संस्कार पब्लिक स्कूल में मटकी फोड़ का आयोजन, बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया भाग

0

थांदला। त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। हमें  उत्साहपूर्वक इन्हें मनाते हुए पौराणिक कथाओं एवं सांस्कृतिक मंचन के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाना चाहिए। जन्माष्टमी के पर्व पर संस्कार पब्लिक स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की पारंपरिक वेशभूषा के साथ आँखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ में सहभागिता की।

एक अन्य गतिविधि में विद्यार्थियों ने काव्य पाठ के माध्यम से विभिन्न रसों में अपनी कविताएं प्रस्तुत की साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी। संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया ने विचित्र वेशभूषा में आए विद्यार्थियों और काव्य पाठ के कवियों की खूब सराहना की। विद्यालय के शिक्षण स्टाफ द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को बताते हुए कृष्ण-सुदामा की मित्रता के माध्यम से जीवन में सच्चे मित्र एवं संगति के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाद्वय अरुणा बिलवाल, मोनिका डाबी और छात्राओं जनिशा शर्मा व साक्षी जायसवाल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.