तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सापन नदी उफान पर

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में शनिवार से हो रही तेज बारिश के चलते सोमवार दोपहर में गांव की सापन नदी उफान पर आ गई जिससे पारा कालीदेवी खरडू मार्ग प्रभावित हुआ।नदी आने से कालीदेवी पारा आने जाने वाले लोग प्रभावित हुए।तेज हवा के साथ चली बारिश ने कपास, मक्का की फसलों को गिरा दी। खबर लिखे जाने तक नदी उफान पर थी।

वहीं झाबुआ पारा मार्ग पर पिथनपुर में बाबुल का पेड़ गिर जाने से झाबुआ पारा मार्ग आधे घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से पेड़ को काट कर मार्ग चालू किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.