खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में शनिवार से हो रही तेज बारिश के चलते सोमवार दोपहर में गांव की सापन नदी उफान पर आ गई जिससे पारा कालीदेवी खरडू मार्ग प्रभावित हुआ।नदी आने से कालीदेवी पारा आने जाने वाले लोग प्रभावित हुए।तेज हवा के साथ चली बारिश ने कपास, मक्का की फसलों को गिरा दी। खबर लिखे जाने तक नदी उफान पर थी।
