घेराबंदी के बाद पकड़े गये चंदन चोर, बड़ा संगठित गैंग होने की आशंका 

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

आलीराजपुर जिले की जोबट पुलिस ने शुक्रवार तड़के स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो चंदन चोरों को गिरफ्तार किया है ..उनके पास से 48 हजार रूपये की कीमत का कटा हुआ चंदन ओर चन्दन काटने के उपकरण बरामद किया गया है ..दोनों चंदन तस्कर देवास जिले के रहने वाले हैं .. पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 ( 2 ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जोबट थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कालीखेतार के आसपास चंदन तस्कर सक्रिय हैं साथ ही रजनीश शर्मा के फार्महाउस पर भी चंदन के पेड़ काटे गये थे ..इस सुचना पर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात घेराबंदी की थी ..इसी बीच तड़के एक देवास पासिंग बाइक MP -41 – NU -3749 आते दिखी जिसे रोककर पुछताछ ओर जांच की गयी तो पुलिस को कटे हुए चंदन पेड़ के टुकड़े ओर पेड़ काटने के उपकरण बरामद हुए ..बाइक सवार तस्करो की पहचान मदन लोधी एंव उसके पुत्र अनिल कपूर लोधी निवासी नेवरी ( हाटपिपल्या ) जिला देवास के रूप में हुई है ..थाना प्रभारी मोहन डावर ने बताया कि पुलिस को मामले में संगठित गिरोह का हाथ होने की आशंका है इसलिए पुलिस आरोपियों की काल डिटेल्स ओर उनकी क्राइम हिस्ट्री पता कर रही है .. इस मामले के फरियादी रजनीश शर्मा ने बताया कि उनके अब तक 6 चंदन के पेड़ काटे जा चुके थे इसलिये हमने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी .. उसके बाद पुलिस के सहयोग से दोनों चंदन तस्कर पकड़े गये

Leave A Reply

Your email address will not be published.