गांव में नहीं किया गया दवाई का छिड़काव, बढ़ रहे मच्छर

0

खरडू बड़ी। हर वर्ष बारिश आने के बाद ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों जैसे मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए गांव में सर्वे कर दवाइयों का छिड़काव किया जाता था लेकिन इस बार बारिश के दो माह बीत जाने के बाद भी गांव में किसी प्रकार का सर्वे या गांव में दवाइयों का छिड़काव नहीं किया गया। 

जिसके कारण गांव में गांव के आस पास के फलिये जैसे ताराघाटी,राजपूत फलिया, पंचाल फलिया, वंजिया फलिया, तालाबपाड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के बच्चे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे है जिसके लिए उन्हें झाबुआ पारा इलाज के लिए जाना पड़ता है।जब हमने स्वास्थ्य विभाग रामा के बीएमओ डॉ. शैलेश बबेरिया ने बताया कि हम गांव का सर्वे करवा देंगे। वही ग्राम पंचायत के सचिव प्रकाश सोलंकी ने बताया कि हमारे पास दवाई नहीं है हम दवाई मंगवा कर गांव में दवाई का छिड़काव करवा देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.