जितेंद्र वर्मा, जोबट
विश्व हिंदू परिषद के मातृ संगठन दुर्गा वाहिनी द्वारा जोबट थाना परिसर व SDOP कार्यालय पहुच कर रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा प्रथम जोबट SDOP नीरज नामदेव को माथे पर तिलक लगाकर आरती उतार कर रक्षा सूत्र बांधा मिठाई खिलाई वे शुभकामनाएं दी गई वह अगली कड़ी में जोबट थाना परिसर पहुंच कर थाना प्रभारी मोहन डावर एवं समस्त स्टाफ को राखी बांध कर बधाई दी।
