मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आज श्रावण के पवित्र मास का समापन पांच वे सोमवार तथा पूर्णमासी के दिन हुआ शिव जी का प्रिय माह जोकि सोमवार से शुरू हो कर सोमवार को पूर्ण हुआ यह अद्भुत संयोग 72 वषों बाद आया था, शिव भक्तों ने एक माह तक शिव अराधना की, तथा आज अंतिम सोमवार को शिव की सवारी बैंडबाजों के साथ कस्बे में निकाली गई ,हर हर महादेव बंम बंम भोले की जय घोष से पूरा कस्बा गूंज उठा सवारी में बालशिव भक्तमंडल के नन्हें शिवभक्तों ने अलग ही समा बांध दिया शिव सवारी का अनेक स्थानों पर पूजन अर्चन किया गया, नगर भ्रमण पश्चात सवारी शंकर मंदिर पहुंची, जहां पर महाआरती पुजारी शंकरलाल पारिख द्वारा की जाकर महाप्रसादी का वितरण किया गया। पुलिस की माकूल व्यवस्था रही।
