श्री राम दूत कावड़ यात्रा का हुआ आयोजन, धरमराय से वालपुर- सोण्डवा होते हुए उमराली पहुंची यात्रा

0

अजय मोदी @ वालपुर

अलीराजपुर जिले के सोडवा खंड द्वारा प्रतिवर्ष निकली जाने वाली विशाल रामदूत कावड़ यात्रा इस वर्ष भी धार जिले के डही ब्लॉक मां नर्मदा तट स्थित धरमराय गांव से जल भरकर डही पहुंची।

डही में रात्रि विश्राम के दौरान धर्म सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता मनीष जी शर्मा ने कावड़ यात्रा का महत्व बताया एवं हमारे बाप दादा प्राचीन समय से ही राम-राम बोलते आ रहे हैं और उस संस्कृति को जीवित रखने कि जिम्मेदारी हमारी है। सोंडवा खंड की श्री राम दूत कावड़ यात्रा में 29 गांव से 850 यात्रीयो ने 150 रुपये शुल्क दे कर सहभागी हुए।

यात्रा के दौरान धरमराय से उमराली के बीच में अनेक स्थानों पर अलग-अलग समाज के द्वारा स्वागत किया गया एवं अनेक स्थानों पर चाय नाश्ता भी करवाया गया। उक्त जानकारी सोडवा खंड के रिकला जी खरत खंड कार्यवाह,भगत सिंह जी सोलंकी, अन्तरसिह जी गाडरिया,ढेडु जी डावर ,मुकेश जी खरत, कुंवर सिंह जी जमरा द्वारा बताई गई। यात्रा का आयोजन धर्म जागरण विभाग सोण्डवा,जिला आलिराजपुर द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.