गौरव कटकानी, कालीदेवी
अंतिम सावन सोमवार के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत कालीदेवी के सरपंच पुत्र प्रकाश भूरिया द्वारा श्री संकट मोचन महादेव मंदिर ग्राम देवझिरी में भक्तों के लिए 1.50 क्विंटल फरियाली खिचड़ी की व्यवस्था की गई। इसी के साथ 1011 पौधे भी वितरित किए। जिसमें तुलसी ,आम ,अमरूद ,बेलपत्र, आंवला आदि पौधे निशुल्क वितरित किए गए एवं उनको बड़े करने का संकल्प भी सभी भक्तों को दिलाया गया।
