चामुंडा माता मलवाई में मां का किया शृंगार, भंडारा भी हुआ

0

आलीराजपुर। रक्षाबंधन की पूर्णिमा पर प्रतिमाह अनुसार इस पूर्णिमा पर भी माता रानी का विशेष श्रृंगार पुजारी श्रवण के द्वारा किया गया श्रृंगार के पश्चात आरती उतारी गई और हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। आज के श्रृंगार और प्रसादी वआरती का लाभ पटेल परिवार बोरखड ने लिया पश्चात भंडारे का आयोजन माता रानी के भक्त मंडल के सदस्यों के सहयोग से प्रति पूर्णिमा को किया जाता है। आज भी महारानी को भोग लगाकर आसपास के आदिवासी बाल गोपाल महिला पुरुषों व दर्शन करने आए सभी भक्तों नेभंडारे में पसादी का लाभ लिया भंडारे में राठौर मेहता भाटी पुजारी श्रवण गोविंद जोशीका विशेष योगदान रहा प्रसादी वितरण हेतु टाली चारभुजा स्टूडियो अलीराजपुर द्वारा भेंट की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.