जोबट जेल में मनाया रक्षाबंधन पर्व, ब्रह्माकुमारी बहनों ने‌ कैदियों को बांधी राखी, प्रवचन के माध्यम से अच्छा जीवन जीने की दी सीख

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

ब्रह्माकुमारी बहनों ने  उप जेल जोबट में रविवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाया इस दौरान ब्रह्मकुमारी परिवार की बहनों ने कैदियों के रक्षा सूत्र बांधकर आध्यात्मिक प्रवचन के माध्यम से उन्हें अच्छा जीवन जीने की सीख दी इस मौके ब्रह्माकुमारी मंजू बहन ने ईश्वरीय संदेश देते हुए कहा कि आज का मानव भीड़ में स्वयं को अकेला महसूस कर रहा है, ऐसे समय पर परमात्मा के साथ सर्व संबंध ही सच्चा स्नेह और शक्ति प्रदान कर करता है। उन्होंने कैदियों से आह्वान किया कि वह पश्चाताप के जरिए अपनी गलती का सुधार करें और बाहर आकर अच्छा जीवन जीए आज अनिश्चितता के दौर में स्वयं की रक्षा के लिए शांत मन का होना जरूरी है। तन और मन को व्यसनों से मुक्त रखने के लिए परम पिता परमात्मा शिव द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग के माध्यम से शक्तियां प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने रक्षा बंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए,आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया, बुराइयों छोड़ने की प्रतिज्ञा करवाते राखी बांधी बाद में सभी कैदियों को प्रसाद एवम ज्ञान पुस्तक बांटी गई। कार्यक्रम में जेलर उज्जवला वाघमारे के साथ जेल विभाग के प्रहरी और कार्मिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.