नगर विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया 

0

थांदला। जिलाध्यक्ष भानू भुरिया और केबिनेट निर्मला भुरिया, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने हरी झंडी दिखाकर नगर परिषद थांदला के तीन नवीन कचरा वाहन का किया शुभारंभ। मां पद्मावती प्रोजेक्ट के बाद नगर परिषद ने स्वच्छता अभियान हेतु शासन द्वारा प्रदत्त तीन सीएनजी कचरा वाहनों का किया उद्घाटन। नगर परिषद थांदला को एक और उपलब्धि मानी जा रही है कि नगर में पुराने कचरा वाहनों के बार-बार खराब होने से आने वाली शिकायत आ रही थी।नगर में कचरा फैलता जा रहा था।  जिसको देखते हुए शासन द्वारा जो राशि दी गई थी उसका उपयोग करते हुए परिषद में नए तीन कचरा वाहन अपनी टीम में शामिल किया। नगर को मिली इस सौगात से संच्छता प्रेमी ,समाजसेवियो ने सराहा ।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा ने जनता से अपनी  दुकानों और घरों का कचरा सड़को नालियों में ना फेंकते हुए,,कचरा वाहनों में ही डालने का आग्रह किया।

उद्घाटन समारोह में मण्डल अध्यक्ष रोहित बैरागी जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार समाजसेवी अनिल भंसाली,सचिन सोलंकी युवा नेता संजय भाबर पुर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया पार्षद माया सचिन सोलंकी वरिष्ठ पार्षद धापू वसुनिया ,समर्थ उपाध्याय, दिव्या कांकरिया, राधिका मेड़ा भारत गवली, मनीष गरवाल, गोलू वर्मा, पंडित कैलाश आचार्य सरपंच बालू खड़िया, मकन भाई,प्रकाश खराड़ी, दोलसिंह खराड़ी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रभारि सिएमो पप्पू बारिया, स्वच्छता निरीक्षक गोरांक सिंह राठोर, विजय गिरी, मगन भाबर, दरोगा टिटिया  , गौरव सिसोदिया की उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.