अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पश्चिम बंगाल सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया

0

झाबुआ डेस्क। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई झाबुआ द्वारा आज पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार एवं निर्मम हत्याओ तथा बंगाल की ममता सरकार द्वारा बलात्कारीयों व दुर्दांत अपराधियों को संरक्षण देने के विरुद्ध में विद्यार्थियों ने आज प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया । 

एबीवीपी जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 5 अगस्त को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जो  पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की गैंग रेप कर कर हत्या के लिए और वहां के प्रशासन द्वारा पीड़ित के परिवार को यह कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की लेकिन जब पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आए तो उसमें गैंगरेप एवं शरीर पर बहुत सारे जख्म मिले लेकिन वहां की ममता सरकार द्वारा लगातार आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा जो आरोपियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है उनके विरोध में आज विद्यार्थी परिषद में विरोध प्रदर्शन करें आवश्यकता पड़ने पर विद्यार्थी परिषद देश भर में प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन की रहेगी।

ये कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

झाबुआ विभाग संयोजक दर्शन कहार, झाबुआ छात्रा विभाग प्रमुख भूमिका पवार, झाबुआ भाग संयोजक, विनोद गणावा, अरविंद मेड़ा, झाबुआ नगर सह मंत्री खुशी वसुनिया, अमित चौहान, नगर कला मंच रवीना भूरिया, कॉलेज अध्यक्ष, अजय भूरिया , संजय परमार , यशवर्धन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.