काफी मशक्कत के साथ तेंदुए कुएं से बाहर निकाला

0

आरिफ हुसैन/इरशाद खान

ग्राम बरझर के समीप महिंद्रा गांव के झोरा फलिए में किसान रमन ओर कुँवरसिंह चौहान के खेत मे बने कुए में गत रात्रि तेंदुआ गिर गया था। मोके पर आज़ाद नगर रेंजर अमनसिंह बघेल, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर तहसीलदार जितेंर तोमर, नायब तहसीलदार रानू माल, महिंद्रा पटवारी बाबू, चौकी प्रभारी एमएस हाड़ा मौजूद रहे।

रेस्क्यू कर बड़ी मश्क्कत के बाद तेंदुए को कुए से निकाला । तेंदुआ रात भर से गिरा हुआ था। कुए के अंदर बाहर निकलने की तेंदुए ने काफी प्रयास किया थक हार कर कुए के अंदर एक छोटे उमरी की टहनियां के सहारे बैठा रहा। तेंदुए के नाखून के निशान कुए के चारो ओर बनी पाल से कुछ ही दूरी पर देखे गए। बाहर निकलने के लिए तेंदुआ लगभग 15 फुट तक छलांग लगता रहा। तेंदुआ करीब डेढ़ से 2 वर्ष का बताया जा रहा है। आखिर फारेस्ट विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पिंजरा रस्सियों से बांधकर दोपहर 1 बजे के करीब तेंदुए को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

डीएफओ ध्यान सिंह निगंवाल ने बताया कि कुए में गिरे तेंदुए की सूचना सबेरे 6 मिली थी अब इसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है तेंदुए को सुरक्षित कट्ठीवाड़ा के जंगल मे छोड़ दिया गया है।

रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर किसनसिंह बारिया, दिवान कटारा, बसन्त चौहान, भीमसिंह कनेश, रिलेश चौहान, राजेश वसुनिया, केशरसिंह बघेल, धीरेंद्र चौहान व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.