शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम और विचार संगोष्ठी तथा नशामुक्ति अभियान

0

झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय मानवाधिकार में महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा के जन्म दिवस के उपलक्ष में शासकीय बालक हाई सेकंडरी स्कूल पारा में पौधारोपण कार्यक्रम एवं विचार संगोष्ठी तथा नशामुक्ति अभियान का 1 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें विधि सेवा प्राधिकरण की जिला सचिव सागर अग्रवाल एवं सहकारी वकील विश्वास राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के पदाधिकारीगण पीडी रायपुरिया बापू सिंह कटारा नाथूलाल पाटीदार दीपेश कटारा डॉक्टर गणपत सिंह ढकिया महिला इकाई में इंदौर संभाग अध्यक्ष अनु भाबर  जिला अध्यक्ष गौरी कटरा चंपा सिंगोड शकुंतला राठौर पायल बघेल वहीं सामाजिक न्याय विभाग एवं नक्शा मुक्ति अभियान की प्रमुख कुसुम भूरिया सुमन सलाम एवं प्रौढ़ शिक्षा अधिकार एवं जिला संयोजक जगदीश सिसोदिया सतीश अजनार सहित शाला परिवार के प्राचार्य अबरार खान दर्शन सिंह चौहान महेंद्र चौहान राजेंद्र पांचाल भूरिया महिला स्टाफ ऋतुराज सरतलिया सहित सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही सभी अतिथियों का शाला परिवार की ओर से मोतियों की माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सभी वक्ताओं ने क्रमशः संबोधित किया। 

न्याय विभाग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से  जिला सचिव सागर अग्रवाल विश्वास ने कानून की बारीकियां को प्रकाश डालते हुए इसे निशुल्क मिलने वाले सेवाओं की जानकारी दी। वही पीडी रायपुरिया जगदीश सिसोदिया बापू सिंह कटारा अबरार खान ने बच्चों के भविष्य में अच्छा है और बुराई पर प्रकाश डाला और शिक्षा की महत्वता को बताया वहीं गोरी कटारा एवं अनु भाबर ने काव्य पाठ एवं गीत के माध्यम से उपस्थित बच्चों को समझाइए दी। नशा मुक्ति पर एक लघु नाटक की पस्तुती दी । वहीं नशा मुक्ति के ऊपर एक लघु नाटक के माध्यम से अन्नू भाबर कुसुम भूरिया चंपा सिंगोड़ और सुमन सलाम ने सुंदर प्रस्तुति दी। उसके पश्चात सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में 76 पौधे लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की जन्मदिन पर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक बलसोरा ने किया। आभार राजेंद्र पांचाल ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.