हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली रैली, नशामुक्ति की शपथ ली

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

विद्यार्थियों में देश प्रेम, एकता, एवं देश भक्ति  का जज्बा बढ़ाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बालक शाउमावि नानपुर और कन्या शाउमावि नानपुर के संयुक्त तत्वावधान में  तिरंगा रैली ग्राम नानपुर में निकाली गई l जिसमें विद्यार्थियों द्वारा ग्राम भ्रमण करते हुए पुलिस थाना प्रांगण में एक सभा आयोजित कर नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की  शपथ मोहनलाल पाटीदार द्वारा दिलाई गई l 

कार्यक्रम में बालक शा. उ . मा. वी.  नानपुर के प्राचार्य बापू सिंह कनेश व कन्या शा. उ. मा. वि.,के प्राचार्य जगदीश एसके ने बच्चों को नशे की बुरी आदत से दूर रहने एवं हर घर तिरंगा  फहराने के लिए प्रोत्साहित किया l इस कार्यक्रम में संपूर्ण स्टाफ द्वारा सहभागिता  की गई l थाना प्रांगण में थाना प्रभारी मुकेश कनासिया द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने एवं अपने मित्रों ,परिवार जनों को भी नशे की बुरी आदत से दूर रहने की हिदायत दी गई  l साथ ही तिरंगे के प्रति प्रेम के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय पर पहुंचकर रैली का समापन किया गया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.