छात्रावास में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को तिरंगे ध्वज का महत्व बताया

0

छकतला। बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया अपने थाना स्टॉफ के साथ तिरंगा यात्रा अभियान के तहत बालक व बालिका छात्रावास बखतगढ़ में जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की विशेषता से अवगत कराया, एवं बताया की तिरंगे में कलरों की क्या विशेषता हैं, कौन से कलर का क्या महत्व हैं। भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज की ऊपरी पट्टी में केसरिया रंग है, जो देश की शक्ति और साहस को दर्शाता है। बीच में स्थित सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्‍य का प्रतीक है। निचली हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता को दर्शाती हैं,अशोक चक्र का महत्व निरंतर प्रगतिशील हैं, स्वतंत्रता दिवस की खुशी में बच्चो को ड्राइंग बुक,पेंसिल, साफनर,कलर पेंसिल रबर व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया।

तथा बच्चों को बताया, कि वे देश की अनमोल संपदा हैं, आना वाला भविष्य हैं,अपने भारत देश को कुछ देना चाहता हैं, वो अपने भविष्य को इस ड्राइंग बुक में उकेर के बता सकते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल बखतगढ़ थाना प्रभारी आशा बामनिया, सहा उप निरीक्षक मजहर, आरक्षक मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.