झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बिलिडोज में छात्र परिषद का निर्वाचन लोकतांत्रिक विधि से संपन्न कराए गए। चुनाव पूर्व चुनावी पाठशाला का आयोजन कर खेल-खेल में विद्यार्थियों को पूरी चुनावी प्रक्रिया समझाई गई। विभिन्न पदों हेतु नामांकन फॉर्म भरकर जमा कराए गए जिसके आधार पर अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किए गए ।सभी प्रतिभागियों को प्रचार प्रचार करने का समय दिया गया। प्रतिभागियों ने मतदाताओं को अपने वादों से लुभाने का प्रयास किया ।सभी छात्र मतदाता पर्ची लेकर आए कक्षावार मतदान किया गया । जिसमें मतदान की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया बाद में मतगणना की गई जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष भारत सिंगाड़िया एवं छात्रा प्रमुख कमला भाबोर विजयी रहे।
