पदोन्नति, क्रमोन्नती, वेतन निर्धारण सहित अनेको मागों को लेकर प्रांतीय शिक्षक संघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर। जिले में कार्यरत शिक्षको की समस्या को लेकर शुक्रवार शाम को जिलाधीश के  नाम जिलाध्यक्ष राजेश आर. वाघेला के नेतृत्व मे प्रांतीय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन मे मुख्य रूप से, सहायक शिक्षक,प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक,की पदोन्नति ,क्रमोन्नति ,वेतन निधार्रण ,एवं नवनियुक्त शिक्षकों की यूनीकआई डी, शेष वेतन के भुगतान को शामील किया गया इसके अतिरिक्त भी  जिला स्तरीय शिक्षकों कीअनेको समस्याओं के समाधान की मांग की गई l         

            

 जिले मे कार्यरत शिक्षकों की  समस्याएं को लेकर सौपे गए  ज्ञापन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है जिले में कार्यरत सहायक शिक्षको, प्राथमिक शिक्षको, माध्यमिक शिक्षको ,एवं उच्च माध्यमिक शिक्षको की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति की  प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाए l लगभग दो वर्ष से भी अधिक समय से इंतजार कर रहे ऐसे माध्यमिक शिक्षक जो 12 वर्ष, 24 वर्ष की सेवा अवधी पुर्ण कर चुके है माध्यमिक शिक्षको के क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी किए जाए जिले मे ऐसे लगभग 400 से अधिक माध्यमिक शिक्षक है ,क्रमोन्नति आदेश जारी हो चुके शिक्षकों का वेतननिर्धारण कर अविलंब शेष एरियर राशि का भुगतान किया जाए lशासन के निर्देशानुसार सातवें वेतनमान की पांचवी की क़िस्त का भुगतान अविलंब किया जाए l

जिन संकुलो एवं विकास खण्ड  में एच आर एवं डी ए के एरियर शेष है  उनका शीघ्र भुगतान किया जाए lजिले में कार्यरतअनेक दिव्यांग शिक्षको का विकलांग भत्ता नही जोड़ा जा रहा उसे जोड़ने हेतु आदेश जारी किया जाए l नवनियुक्त शिक्षको के इम्प्लाई कोड बनाए जाए, नवनियुक्त शिक्षको की दो से तीन माह की सैलरी शेष है अविलंब भुगतान किया जावें, जिलास्तरीय एवं विकास  खण्डस्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाए l जिले में कार्यरत शिक्षकों  के एच आर एवं डी ए के एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाए l परामर्श दात्री समिति की विभिन्न स्तरों पर होने वाली बैठकें शीघ्र प्रारम्भ की जावें।

इस अवसर पर प्रांतीय शिक्षक संघ जिलासचिव लालसिंह डावर पुरानी पेंशन  जिलाध्यक्ष सुरेंद्रसिंहचौहान,जिलासंगठन मंत्री गुलसिंह सोलंकी महिला इकाई प्रदेश सचिव पूर्णिमा व्यास, जिलाध्यक्ष विद्या बन्ड़ोर ब्लाक अध्यक्ष जोबट हंशा शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष संगीता चावड़ा ,ब्लाक अध्यक्ष वालसिंह रावत,रक्षित मोदी, विश्वजीतसिंह तंवर,पंकज बामनिया, प्रकाश सेमलिया आशीष राठौर विकास बंबोकर संतोष राठौड़, धर्मेंद्र अमावस्या दुष्यतसिंह जाधव, अंजीश वाघेला सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर शिक्षक साथियों ने अपनी मांगों का समर्थन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.