थांदला। राष्ट्रीय पर्व एवं सांस्कृतिक पर्व हमारे देश की पहचान है और क्यों न हो, इन पर्वों के निकट आते ही हममें एक अपूर्व उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगता है। संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की पूर्व वेला पर उक्त दोनों पर्वों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन हुआ।
