स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्कूल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दी प्रस्तुति

0

थांदला। राष्ट्रीय पर्व एवं सांस्कृतिक पर्व हमारे देश की पहचान है और क्यों न हो, इन पर्वों के निकट आते ही हममें एक अपूर्व उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगता है। संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की पूर्व वेला पर उक्त दोनों पर्वों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन हुआ। 

देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में ” हिन्द में पैदा हुए हैं हिन्द की संतान हैं, हिन्द की खातिर मरें, बस यही अरमान है” जैसे सुमधुर गीतों से विद्यार्थियों ने समा बांध दिया, वहीं राखी बनाओ प्रतियोगिता में भी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर सजीली राखियां बनाकर अपना हुनर दिखाया। संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया ने अपने संदेश में कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई अद्वितीय प्रतिभा जरूर होती है, बस आवश्यकता है कि हम उसे अवसर देकर बाहर लाएं। इस प्रकार की गतिविधियां विद्यालय में आयोजित करने का हमारा उद्देश्य भी यही रहता है कि बच्चों की प्रतिभाएं आगे निकले एवं समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रेया मेहता एवं विद्यार्थीगण नीर जैन, अदिति राठौड, विनायक सोनी और शुभ राठौड ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.