झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भारतीय जनात पार्टी का होली मिलन शमारोह गायत्री मंदिर परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजुद रहे। सामारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मीनारायण पाटक, अतिथि के रूप में विधायक निर्मला भूरिया, फकीरचंद राठोर, अनोखिलाल मेहता उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अतिथयों द्वारा पंडीत दिनदयाल के चित्र पर मल्यार्पण कर की गई। इसके बाद लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने चीरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को उदबोधन दिया। विधायक निर्मला भूरिया ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की समस्या का हल करने की बात कही। वहीं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में गांवों में पानी की समस्याए पैदा हो रही है। पानी की समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाये में तुरंत ही समस्या का हल निकलावाउंगी। समारोह को फकीरचंद राठौड़ ओर आनोखीलाल मेहता में भी संबोधित किया। अतिथियों का मण्डल के पादधिकारीयों द्वारा माला से स्वागत किया गया। इसके पश्वचात सभी के सहभोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शंकर राठौर, मण्डल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, सुखराम मोरी, नवीनचन्द बोडायता, पप्पु गामड, संजय कहार, गुुड्डु भण्डारी, सोनिया ओसारी, किर्तिश चाणोदिया, रोजश यादव, जितेनद्र मेहता, भारतसिंह चोहान, भेरू पाटीदार आदि मौजूद थे।
Trending
- यातायात पुलिस ने जब्त किए मोडिफाइड साइलेंसर
- आज़ादी के 75 साल बाद भी पानी को तरस रहे आदिवासी — 900 मीटर दूर से लॉरी में लाना पड़ता है पानी
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया