झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भारतीय जनात पार्टी का होली मिलन शमारोह गायत्री मंदिर परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजुद रहे। सामारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मीनारायण पाटक, अतिथि के रूप में विधायक निर्मला भूरिया, फकीरचंद राठोर, अनोखिलाल मेहता उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अतिथयों द्वारा पंडीत दिनदयाल के चित्र पर मल्यार्पण कर की गई। इसके बाद लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने चीरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को उदबोधन दिया। विधायक निर्मला भूरिया ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की समस्या का हल करने की बात कही। वहीं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में गांवों में पानी की समस्याए पैदा हो रही है। पानी की समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाये में तुरंत ही समस्या का हल निकलावाउंगी। समारोह को फकीरचंद राठौड़ ओर आनोखीलाल मेहता में भी संबोधित किया। अतिथियों का मण्डल के पादधिकारीयों द्वारा माला से स्वागत किया गया। इसके पश्वचात सभी के सहभोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शंकर राठौर, मण्डल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, सुखराम मोरी, नवीनचन्द बोडायता, पप्पु गामड, संजय कहार, गुुड्डु भण्डारी, सोनिया ओसारी, किर्तिश चाणोदिया, रोजश यादव, जितेनद्र मेहता, भारतसिंह चोहान, भेरू पाटीदार आदि मौजूद थे।
Trending
- सड़क किनारे जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़ा यात्री प्रतीक्षालय कहीं दुर्घटना का कारण न बन जाए
- विधायक सेना महेश पटेल ने किया 5 लाख 94 हजार 179 रुपये लागत की विद्युत डीपी का उद्घाटन
- बालक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेहताब सिंह चौहान सेवानिवृत्त हुए, विदाई दी
- 6 नवंबर को इन गांवों बंद रहेगी बिजली
- आदिवासी समाज संगठन के सदस्यों ने जिले में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
- खेत पर गए युवक का शव मिलने से सनसनी ; मर्ग कायम कर जांच जारी
- राणापुर थाना प्रभारी लाइन अटैच, पढ़िए किसे भेजा उनकी जगह
- फुलमाल उपखण्ड मे निकला पर संचलन, कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- मनुष्य जीवन में हमें गोवंश की सेवा सर्वप्रथम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री चौहान
- बामनिया चौकी प्रभारी हटाई गई, मावी होंगे नए प्रभारी