झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- भारतीय जनात पार्टी का होली मिलन शमारोह गायत्री मंदिर परिसर में सोमवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजुद रहे। सामारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लक्ष्मीनारायण पाटक, अतिथि के रूप में विधायक निर्मला भूरिया, फकीरचंद राठोर, अनोखिलाल मेहता उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत अतिथयों द्वारा पंडीत दिनदयाल के चित्र पर मल्यार्पण कर की गई। इसके बाद लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने चीरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं को उदबोधन दिया। विधायक निर्मला भूरिया ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की समस्या का हल करने की बात कही। वहीं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्तमान में गांवों में पानी की समस्याए पैदा हो रही है। पानी की समस्याओं के बारे में मुझे अवगत करवाये में तुरंत ही समस्या का हल निकलावाउंगी। समारोह को फकीरचंद राठौड़ ओर आनोखीलाल मेहता में भी संबोधित किया। अतिथियों का मण्डल के पादधिकारीयों द्वारा माला से स्वागत किया गया। इसके पश्वचात सभी के सहभोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शंकर राठौर, मण्डल महामंत्री प्रकाश मुलेवा, सुखराम मोरी, नवीनचन्द बोडायता, पप्पु गामड, संजय कहार, गुुड्डु भण्डारी, सोनिया ओसारी, किर्तिश चाणोदिया, रोजश यादव, जितेनद्र मेहता, भारतसिंह चोहान, भेरू पाटीदार आदि मौजूद थे।
Trending
- महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
- डोल ग्यारस महोत्सव में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, उड़ेगी रंग-बिरंगी गुलाल
- ग्राम पंचायत कोल्याबयडा के मुड़ी फलिया रोड की हालत खस्ता, एंबुलेंस फंसी
- तेजादशमी पर खवासा में निकलेगी तेजाजी महाराज की शोभायात्रा
- गुंडों से हमले करवाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है भाजपा सरकार-कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पटेल
- प्रदीप गादिया थांदला श्री संघ के अध्यक्ष मनोनीत, सचिव की जवाबदारी हितेश शाहजी को सौंपी
- हाईस्कूल घुघरी में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत संकल्प दिलाया
- डोल ग्यारस पर्व को लेकर ग्राम पंचायत सक्रिय, सफाई और विद्युत व्यवस्था पर जोर
- रेलवे ट्रैक के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
- डूब क्षेत्र के लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए लगाया शिविर, मेधा पाटकर ने उठाई ग्रामीणों की आवाज